पहले पकड़ा फिर छोड़ दिया छेड़छाड़ का आरोपी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस ने लड़िकयों से छेड़छाड़ के एक आरोपी युवक को पहले पकड़ लिया लेकिन बाद में बिना कोई कार्यवाही किये आरोपी को छोड़ दिया है। बताया गया है कि नगर के ही एक मोहल्ले का रहने वाला एक युवक बीती रात लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा था। मामले की शिकायत पर कोतवाली में तैनात दो कांस्टेबलों ने आरोपी युवक को मोके से पकड़ लिया था और उसे अपने साथ ले गए थे। लेकिन बाद में इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कि गई और आरोपी को भी छोड़ दिये जाने की चर्चा है। घटना की जानकारी जब कोतवाली पुलिस से लेने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई