यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छह राहा चौराहे से मंदिर की घण्टी चोरी करते आरोपी को पकड़कर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
https://www.thegreatnews.in/kashipur/memorandum-sent-to-the-district-magistrate-for-pitching/
मंगलवार की सुबह नगर के छह राहा चौराहे पर स्थित मंदिर से घण्टी चोरी करने के आरोपी युवक को मोहल्ले के लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोनू पुत्र रमेश निवासी काशीराम कालोनी बताया है।