इंजन चोरी कर ले जाते आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खेत पर रखा इंजन चोरी कर ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है
नगर के मोहल्ला इमली वाली जारत निवासी यासीन पुत्र छिद्दा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीती 1 फरवरी को वह अपने मोहल्ले के प्रदीप पुत्र बीरबल के साथ संगम मेरिज हाल के निकट अपने खेत पर पँहुचा तो उसने अपने खेत पर रखा इंजन ई रिक्शा में चोरी कर ले जाते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी को कोतवाली पुलिस को सौंपा गया जंहा आरोपी ने अपना नाम मोबीन पुत्र शौकीन निवासी मोहल्ला अल्ली खान काशीपुर उत्तराखंड बताया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।