यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अधिवक्ता ने विधुत बिल संशोधन की शिकायत की आई जी आर एस पोर्टल पर, शिकायत से चिढ़े विधुत विभाग ने बढ़ा चढ़ाकर भेजा बिल ,अधिवक्ता ने समाधान दिवस में की शिकायत,
तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी और वरिष्ठ अधिवक्ता कमल सिंह ने शनिवार को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर विधुत विभाग पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मीटर खराब हो गया था और अंदाज़े से ही बिल आ रहा था। इसकी शिकायत पर जून 2023 में मीटर बदला गया लेकिन बिल ठीक नहीं हुआ।
13 अगस्त 2023 को 1638 रुपये का बिल आया और कुल बिल बकाया सहित 7159 रुपये का हो गया।जिसकी शिकायत उपखण्ड अधिकारी से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।27 सितम्बर को बिल जमा करने का मैसेज आया और उसमें 8341 रुपये जमा करने के लिए कहा गया यानी 1182 रुपये का एक माह का बिल आया तब उसने हारकर ऊर्जामंत्री को पोर्टल पर शिकायत कर दी।अधिवक्ता का आरोप है कि उन्हें बिना सूचित किये विधुत विभाग ने उनकी शिकायत का निस्तारण करने की रिपोर्ट भेज दी और 8 दिन बाद ही 15675 रुपये का बिल भेज दिया। अधिवक्ता का कहना है कि उसने अपने पुत्र को बिल सही करने के लिए विधुत विभाग भेजा तो चिढ़कर 21हजार 973 रुपये का बिल उसके पुत्र को थमा दिया यानी एक दिन का बिल 6303 रुपये और बढ़ाया गया। अधिवक्ता का कहना था कि ये लोग उनके ऊपर कोई और भी चार्ज लगा सकते हैं जिनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है और ये बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं।