विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, परीक्षा फल का हुआ वितरण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम टांडा आलम स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में शारदा संगोष्ठी, वार्षिक उत्सव और परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी द्वारा की गई और मुख्य अतिथि एआरपी सतीश मोहन रहे,जिन्होंने बच्चों को मेडल और प्रगति पत्र वितरित किए। विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा नीरज कुमारी,कक्षा सात की खुशी त्यागी,कक्षा छह में अंश कुमार,कक्षा पांच में अमृता और अनन्या त्यागी तथा कक्षा चार में दिव्या कुमारी को कक्षा में प्रथम आने पर शील्ड प्रदान की गई तथा अन्य सभी बच्चों को प्रधानाध्यापक तथा एआरपी सतीश मोहन द्वारा मेडल और उनका प्रगति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एआरपी सतीश मोहन और प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार चौहान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अप्रैल माह में उपस्थित ग्राम वासियों से अधिक से अधिक अपने बच्चों का सरकारी विद्यालयों में प्रवेश करने का अनुरोध किया।उन्होंने बताया कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चे नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय,विद्या ज्ञान विद्यालय तथा विज्ञान क्विज और खेलों में बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम होता है और समस्त स्टाफ प्रशिक्षित होता है। साथ ही विद्यालयों में निशुल्क भोजन, पुस्तकें ,जूता मौज, ड्रेस, फल ,दूध स्नैक्स आदि भी मिलता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नरेश चंचल,मोहिनी व्यास,अनिल कुमार,रवि चौधरी,कुलदीप कुमार, कपिल राजपूत,रवि चौधरी ,रामपाल सिंह, कवींद्र पाल,कस्तूरी देवी तथा हेमलता आदि का सहयोग रहा।