यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चक्की से आटा लेने गए व्यक्ति की बाइक को अज्ञात बाइक चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना की शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी राजेश कुमार पुत्र फूल सिंह,मंगलवार की शाम आटा लेने के लिए गांव की ही एक चक्की पर गया था।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/cyclist-injured-in-collision-with-pickup/
इस दौरान जव वह आटा लेकर वापसआया तो उसकी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक को अज्ञात बाइक चोर चोरी कर ले गए थे। बाइक स्वामी ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की है।