शादी समारोह से चोरी हुई बाइक का सौदा करने पहुंचा बाइक स्वामी,पुलिस को देखते ही चोर हुए फुर्र
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चोरी की बाइक को खरीदने पहुंचा बाइक स्वामी व पुलिस को चकमा दे कर बाइक चोर चोरी की बाइक लेकर फरार हो गए ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी मोहम्मद हसीन की बेटी की बारात करीब 8 दिन पूर्व गांव के ही एक मैरिज हॉल में आई थी। शादी समारोह में अभिराजपुर निवासी निसार अहमद अपनी बाइक से आए हुए थे वह मैरिज हॉल के बाहर बाइक खड़ी कर शादी समारोह में शिरकत करने अंदर चले गए । इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक को चुरा लिया बाइक मालिक ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका जिस पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के नंबर और फोटो जसपुर और आसपास के पुरानी बाइक विक्रेताओं को उपलब्ध कराकर बाइक चोरी की जानकारी दी। बुधवार को शरीफ नगर निवासी बाइक चोर दो युवक चोरी की बाइक को लेकर जसपुर के एक बाइक डीलर के यहां पहुंच गए। उन्होंने बाइक बेचने की बात की जिस पर बाइक सेलर ने चोरी की बाइक और युवकों का नाम पता, मोबाइल नंबर, और उनके फोटो लेकर बाइक मलिक निसार अहमद को दे दिया जिस पर बाइक स्वामी निसार अहमद ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को लेकर शरीफ नगर पहुंचा। पुलिस को कुछ दूरी पर बिठाकर बाइक चोरों के फोन पर फोन कर बस स्टैंड पर बुलाकर चोरी की बाइक का सौदा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बाइक चोर सौदे बाजी को छोड़कर बाइक को लेकर भाग गए। पुलिस ने बाइक चोरों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घटना की जानकारी उजागर होने पर अन्य बाइक चोरी होने वाले बाइक मालिक भी अपनी बाइक की बारामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाने लगे।
पुलिस ने आरोपी युवकों के घर पर दबिश देनी शुरू कर दी है जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना था की क्षेत्र में कई वाहन चोरी हो चुके हैं । कोई बड़ा गैंग सक्रिय है जानकारी मिलने पर इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।