दबंगों ने किसान के खेत में बनी कोठरी को किया क्षतिग्रस्त कर किया लाखों का नुकसान, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम चांदखेड़ी गांव के सामने खेत में बनी कोठरी को गांव के ही कुछ दबंगों ने जेसीबी चला कर किसान की लाखों रुपए से बनी पक्की कोठरी क्षतिग्रस्त कर दी। जानकारी के अनुसार ढकिया निवासी मोहम्मद अनीस ने डिलारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि चांदखेड़ी गांव सड़क के पास रकबा नंबर 0.522 में से 4 बीघा जमीन मेरे नाम है जिसमें चांदखेड़ी गांव निवासी कुछ व्यक्ति दबंगई के बल पर जमीन को हड़पना चाहते हैं जबकि जमीन मेरे नाम है। जिसकी मैने कई वर्ष पूर्व रजिस्ट्री करा रखी है। और जमीन पर मेरा कब्जा है जिसमें मैंने अपनी भूमि में निजी लागत से चारों ओर से लगभग 3 फीट ऊंची बाउंड्री कर रखी है।पीड़ित का आरोप है कि बीती रात चोरी छुपे गांव के ही लगभग आधा दर्जन दबंग लोगों ने एक राय होकर बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया।
और जेसीबी चला कर खेत में बनी कोठरी को भी तोड़ दिया जिसमें 10 कुर्सी चारपाई वाटर कूलर अन्य सामान रखा था सभी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित मोहम्मद अनीस ने आगे बताया कि यह मेरी जमीन हड़प कर दूसरे को बेचना चाहते हैं, और मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं जिसमें बाउंड्री और कोठरी को तोड़कर कई लाख रुपए का नुकसान किया है। पीड़ित ने डिलारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।