दबंगों ने खेत में गड्ढे खोद डाले, पीड़ित ने की अधिकारियों से शिकायत
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : तहसील सदर क्षेत्र के मोहल्ला ककरा कला के रहने वाले अजीजुर रहमान ने नगर मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर अपने खेत में दबंगों द्वारा गहरे गड्ढे खोदे जाने की शिकायत की है।
उन्होंने पत्र में बताया कि मोहल्ला ककरा कला के ही रहने वाले दबंगों ने उनकी कृषि उपजाऊ भूमि खेत में मिट्टी काटकर गहरे गड्ढे खोद दिए हैं। जिससे उन्हें अपने खेत तक जाने में दिक्कत हो रही है।
बरसात के दिनों में गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से जनहानि होने की भी आशंका है। इसके साथ ही नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड की चारदीवारी के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने अधिकारियों से खेतों में गड्ढे खोदने और प्लाटिंग करने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।