नाबालिग छात्रा से शिक्षक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला कोतवाली पंहुचा, माफी मांगने पर मामला हुआ खत्म
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दसवीं की छात्रा के साथ शिक्षक युवक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला पंहुचा कोतवाली, बाद में आरोपी व उसके परिजनों ने माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ा लिया,
नगर निवासी दसवीं क्लास की एक नाबालिग छात्रा नगर में ही एक स्थान पर मैथ का ट्यूशन पढ़ने अपने विद्यालय के ही एक शिक्षक के यंहा जाती थी। बताया गया है एक दिन पूर्व छात्रा जब काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नही पंहुची तो उसके पिता खुद उसको लेने शिक्षक के यंहा पँहुच गए जंहा उक्त शिक्षक उनकी नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता मिला।
ये सब देखकर छात्रा के पिता सन्न रह गए और उन्होंने शिक्षक को खरी खोटी सुनाई तथा अपनी पुत्री को वँहा से घर ले आये। सोमवार को ये मामला कोतवाली पंहुचा जंहा लड़की पक्ष ने उक्त आरोपी शिक्षक की शिकायत कोतवाली पुलिस से की । शिकायत पर आरोपी शिक्षक व उसके परिजन भी कोतवाली पँहुच गए और आरोपी शिक्षक व उसके परिजनों ने लड़की पक्ष से माफी मांगते हुए शिक्षक के भविष्य का वास्ता दिया। काफी देर तक ये मामला चलता रहा और बाद में लड़की पक्ष ने दरियादिली दिखाते हुए आरोपी शिक्षक को माफ कर दिया। यंहा सवाल ये उठता है कि हम सभी लोग अपनी बच्चियों को स्कूल या किसी शिक्षक के यंहा पढ़ने भेजने के बाद ये सोचकर सुकून महसूस करते हैं कि उनकी बच्ची सुरक्षित है लेकिन क्या वह ऐसे भेड़ियों के रहते सुरक्षित हो सकती है ? बताया गया है।
https://www.thegreatnews.in/karyekram/pushkar-societys-efforts-to-make-women-self-reliant-continue/
कि आरोपी शिक्षक मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है जो वर्तमान समय में उत्तराखंड के काशीपुर में अपने परिवार के साथ रहता है और नगर के एक नामी विद्यालय में शिक्षक की नोकरी करता है तथा नगर में ही अनेक छात्र छात्राओं को ट्यूशन भी पढ़ाता है। ये भी बतादें कि आरोपी शिक्षक युवक और पीड़ित छात्रा अलग अलग समुदाय से हैं । भले ही लड़की पक्ष ने अपनी इज्जत की खातिर और बदनामी से बचने के लिए आरोपी शिक्षक को माफ कर दिया है लेकिन सच यह है कि ऐसे वहशी और हवस के भेड़ियों को किसी भी हाल में खुला नही छोड़ा जाना चाहिए क्योंकि भविष्य में ये आरोपी किस को अपना शिकार बनाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दे ये कहना बहुत मुश्किल है।