केन्द्र सरकार तथा एन0सी0आई0एस0एम0 ने यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाये गये हैं।
एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है। अख्तर
हमेशा अपने माता पिता का आदर करें और उसके साथ साथ शिक्षकों का भी आदर करें और जिस भी इदारे में आप पढ़ते है उसके इदारे का सम्मान करें,बी० डी० खान
देवबंद : जामिया तिब्बिया देवबन्द में सत्र 2024-25 हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें नव प्रवेशित बी0यू0एम0एस0 प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं की कक्षाओं का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ इंडक्शन को एन0सी0आई0एस0एम0 नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज 05.11.2024 से 20.11.2024 तक ट्राँज़िशनल केरीकुलम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अजमल खॉ तिब्बिया कालेज, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ के प्राचार्य प्रो0 बदरूददुजा खान ने छात्र/छात्राओं को ज़िदगी में आगे बढ़ने के लिए कुछ विशेष बाते बतायी जिसमें उन्होने कहा कि हमेशा अपने माता पिता का आदर करें और उसके साथ साथ शिक्षकों का भी आदर करें और जिस भी इदारे में आप पढ़ते है उसके इदारे का सम्मान करें। उन्होेने कहा कि आप लोग अलग अलग क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य से यूनानी पैथी को उन्नति की ओर अग्रसर करने का कार्य करें। इस अवसर पर संस्था के सचिव डा0 अख्तर सईद ने सत्र 2024-25 में नये प्रवेशित छात्र व छात्राओं को एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पाठ्यक्रम का अनुसरण करने तथा अभिभावकों को यूनानी के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि केन्द्र सरकार तथा एन0सी0आई0एस0एम0 ने यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाये गये हैं। इसी क्रम में एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है। जिससे नये प्रवेशित छात्र व छात्राओं तथा अभिभावकों को कालेज से सम्बन्धित जानकारी मिल सके। प्रो0 अनीस अहमद प्राचार्य जामिया तिब्बिया देवबन्द ने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबन्द आयुर्वेदिक तथा यूनानी कालिजों में शायद पहला ऐसा कालेज है जिसने एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा दिये गये निद्रेर्शों का अनुपालन तय समय पर किया है। जिसके लिए कालिज का समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। डा. मौहम्मद फसीह डिप्टी मेडिकल सुपरिनटेन्डेन्ट जामिया तिब्बिया देवबन्द ने अपने सम्बोधन में छात्र/छात्राओं से कहा कि आप यहॉ से जो तालीम हासिल करके जाये उसको न केवल अपने तक सीमित रखे बल्कि उसकों दूसरो तक पहुॅचाने का काम करें। उन्होने छात्र व छात्राओं को कालेज नियमावली के अनुरूप रहकर मेहनत से पढ़ाई करने की शिक्षा दी। जामिया तिब्बिया देवबन्द के पूर्व सचिव डा. अनवर सईद ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले बैच 2024-25 में आये छात्र/छात्राओं के गार्जन्स का इस्तकबाल व शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने जिस उम्मीद के साथ अपने बच्चों को जामिया तिब्बिया देवबन्द में प्रवेश दिलाया उसके लिए हम भरसक प्रयत्न करेगें और उन्हे पूरा करेंगे उन्होने कहा कि फनंसपजल ब्वनदबपस व िप्दकपंए छमू क्मसीप के द्वारा जामिया तिब्बिया देवबन्द को उत्तर प्रदेश में प्रथम तथा पूरे इण्डिया में चतुर्थ नम्बर पर आने पर फैकल्टी, समस्त तदरीसी व गैर तदरीसी स्टाफ व छात्र/छात्राओं का शुक्रिया अदा किया व यह भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में इनशाल्लाह हमारा कालिज जामिया तिब्बिया देवबन्द पूरे हिन्दुस्तान में प्रथम स्थान पर आयेगा। कार्यक्रम का संचालन डा0 मौ0 कलीम ने किया। कार्यक्रम में डा0 अहतशामुलहक सिद्दीकी मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट, डा0 फ़ख़्रुल इस्लाम, डा0 नवेद अख़्तर, डा0 मो0 फुरकान, डा0 मो0 आसिफ़, डा0 मो0 आज़म उस्मानी, डा0 मुजम्मिल, डा0 मो0 जाफ़र, डा0 जवेरिया हाशमी, आमिर सईदी,अरूण कुमार,अजीम मसूदी, मो0 जावेद,बिलाल व अन्य स्टाफ़ तथा छात्र व छात्राऐं उपस्थित रहे।