उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री ने रतुपुरा पँहुच कर पूर्व सांसद और लोकसभा प्रत्याशी स्व सर्वेश कुमार सिंह के परिजनों से की मुलाकात

Advertisements

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री ने रतुपुरा पँहुच कर पूर्व सांसद और लोकसभा प्रत्याशी स्व सर्वेश कुमार सिंह के परिजनों से की मुलाकात

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा पूर्व मुख्यमंत्री त्रवेंद्र सिंह रावत ने रतुपुरा में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद स्व सर्वेश सिंह के निधन पर अफसोस जताते हुए परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

Advertisements

 

शनिवार को पूर्व सांसद और मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे स्व सर्वेश सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवार को ढाढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ रहने की बात कही है।

 

 

 

बताते चलें कि मुरादाबाद लोक सभा क्षेत्र 6 से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह की 20 अप्रैल मतदान के अगले दिन ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी। स्व कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भावुक हो गए और उन्हें याद करते हुए कहा कि उनकी मौत से पूरे भाजपा परिवार को भारी छति पँहुची है जिसकी भरपाई नही हो सकती है।

 

 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग आधा घंटे का समय शोकाकुल परिवार के साथ बिताया और आश्वासन दिया कि वह दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं और उनकी संवेदनाए परिवार के साथ हैं। उधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी पूर्व सांसद स्व कुंवर सर्वेश कुमार सिंह की मौत पर गहरा दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान स्व कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के पुत्र और बढ़ा पुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह सहित सभी परिजन मौजूद रहे।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *