दर्दनाक हादसे से दहला नवाबों का शहर, दो भाई और एक बहन की मौत

Advertisements

दर्दनाक हादसे से दहला नवाबों का शहर, दो भाई और एक बहन की मौत

Lucknow : दीवार गिरने से लखनऊ में बड़ा हादसा, हादसे में उन्नाव दो भाई एक बहन की मौत हादसे से दहला नवाबों का शहर, राहत में जुटे अधिकारी दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश से लखनऊ के कैंट के दिलकुशा कॉलोनी में शुक्रवार को ये बड़ा हादसा हुआ है। वहीं उन्नाव जिले में भी असोहा क्षेत्र के कांथा में कच्चा मकान गिरने से दो भाइयों और एक बहन सहित तीन की मौत हो गई।

लखनऊ में घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे,घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार दिलकुशा कॉलोनी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई। दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है। जिलाधिकारी ने सिविल हास्पिटल पहुंच कर उनका हालचाल लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अफसरों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे। दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था। हादसे से चीख पुकार मच गई

Advertisements

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *