संविदा कर्मी व उसके साथी ने नोकरी दिलाने के नाम पर की दो लाख की ठगी, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नोकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर की गई है। बताया गया है कि आरोपी एक सरकारी विभाग में संविदा कर्मी है।
थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम दादुपुर निवासी एक युवती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर शिकायत की है कि कुछ समय पूर्व उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी तथा अफज़ल गढ़ में एक सरकारी विभाग में संविदा कर्मी के पद पर तैनात व्यक्ति ने उसकी नोकरी आउट सोर्सिंग के तहत लगवाए जाने का झांसा देकर कुल दो लाख रुपये की रकम ऐठ ली थी।
आरोप है कि उक्त रकम में से 1 लाख 50 हज़ार रुपये आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कराये थे जबकि बाकी 50 रुपये उसने नकद ज्वाइनिंग लैटर मिलने पर 12 जून 2023 को दे दिए थे। इस दौरान पीड़िता से कहा गया था कि एक दो दिन में हॉस्पिटल से कॉल आएगी तब दो तीन दिन इंतज़ार करने के बाद ठगी का शिकार युवती हॉस्पिटल पँहुच गई जंहा हॉस्पिटल ने उसे ऐसी किसी भी नोकरी से मना कर दिया।तब युवती ने आउट सोर्सिंग एजेंसी के सुपरवाइजर से बात की तो उसने कहा कि अभी कुछ टाइम और लगेगा। पीड़िता का आरोप है कि तब से लेकर आजतक वह उक्त दोनों आरोपियों के चक्कर काट रही है लेकिन न तो उक्त लोग उसकी नोकरी लगवा रहे हैं और न ही उसका पैसा वापस कर रहे हैं।
पीड़िता का ये भी आरोप है कि उक्त दोनों आरोपियों ने उसका नम्बर ब्लाक कर दिया और जब उसने दूसरे नम्बर से बात की तो उसे लखनऊ बुलाया गया और वँहा आउट सोर्सिंग एजेंसी के सुपरवाइजर ने उससे कहा कि जब कोई नोकरी होगी तो तुम्हे रखवा दिया जाएगा इसपर युवती ने अपना पैसा वापस लौटाने के लिए कहा तब उक्त सुपरवाइजर ने उसे धमकी दी कि मेरा भाई विधायक है और अब तुझे न जुआइनिंग कराएंगे और न पैसा वापस देंगे तुझसे जो हो कर ले। युवती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत करते हुए उक्त दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करने तथा उसकी रकम वापस कराये जाने की मांग की है।