सरकारी अस्पातल में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारियां
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर चिकित्सकों की टीम ने उसका सफल आपरेशन किया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। मां के साथ ही दोनों बच्चे भी स्वस्थ्य हैं। इस बीच परिजनों ने चिकित्सकों को बधाई देने के साथ मिठाई बांटी।
नगर स्थित सरकारी अस्पताल में क्षेत्र के एक गांव की महिला को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती किया था। सोमवार को नार्मल डिलीवरी नहीं होने पर चिकित्साधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह के सानिध्य में डॉक्टर अलविना रहमान स्त्री रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर जुनेद आलम जनरल सर्जन ने महिला का सफल आपरेशन किया। उसने दो खूबसूरत बच्चों को जन्म दिया।
जन्म लेने वाले बच्चों में एक बेटा और एक बेटी है। अस्पताल में दो बच्चों की किलकारियां गूंजते ही चिकत्सकों के चेहरे भी खिल उठे। परिजनों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों में भी खुशी का माहौल छा गया। चिकित्सकों ने बच्चों को गोद में लेकर तस्वीरें ली तो परिजनों ने धन्यवाद किया। परिजनों ने बच्चों की खुशी में मिठाई भी बांटी। ब्लाक लेखाप्रबंधक आशू गुप्ता ने बताया कि अस्पातल में प्रति दिन एक-दो डिलीवरी होती है। पहली मर्तबा जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। इस वजह से स्वास्थ्यकर्मियों में भी प्रसन्नता है।