गेंहु की फसल में लगी भयंकर आग,कई किसानों की फसल जलकर हुई राख,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आग लगने से कई किसानों की लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, इस आगज़नी से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
ठाकुरद्वारा। सोमवार की दोपहर ठाकुरद्वारा से फरीदनगर मार्ग से सटे क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। । आग की चपेट में आने से नगर निवासी आसिफ खां की 18 बीघा, नजर खां की 14 बीघा, युसुफ और हामिद की छः छः बीघा, नासिर की 10 बीघा, आबिद अली और अन्नू खां की तीन तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर मौके पर पँहुची दमकल और किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से उक्त किसानों की तैयार फसल के जलकर भस्म हो जाने से भारी नुकसान पहुंचा है।