शादी से पूर्व ही कर डाली 6 लाख की नकदी की डिमांड, मांग पूरी न हुई तो दूसरी जगह कर लिया रिश्ता, पीड़ित ने दी तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डलिया की रस्म में 6 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर लड़का पक्ष ने रिश्ता तोड़ कर दूसरी जगह शादी तय कर दी। इस मामले में लड़की पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिश्ते में खर्च हुए डेढ़ लाख रुपये वापस दिलाने और दहेज की मांग किये जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का रिश्ता थाना रेहड़ क्षेत्र के ग्राम अभयराज पुर निवासी एक युवक के साथ किया था। इस दौरान लड़की पक्ष ने लड़का पक्ष को 51 हज़ार रुपये नकद एक सोने की अंगूठी व साथ आये सभी 65 लोगो को विदाई के समय नकद पैसे दिए थे । लड़की पक्ष का कहना है कि रिश्ते के समय डलिया (लग्न)में 4 लाख रुपये नकद देने की बात तय हुई थी।आरोप है कि इस रिश्ते के होने के आठ दस दिन बाद लड़का पक्ष की ओर से उनके पास फोन आया और उनसे कहा गया कि डलिया में 6 लाख रुपये की नकदी लेकर आना अगर ऐसा नहीं कर सकते हो तो तुम अपनी लड़की की शादी कंही दूसरी जगह कर लो।
लड़की पक्ष का कहना है कि उन्होंने इस मामले में लड़के के चाचा तथा खुद लड़के से भी बात की लेकिन उन्होंने भी 6 लाख रुपये ही लाने की बात कही तब उसने कहा कि मेरी हैसियत नही है आप मेरा दिया सामान मुझे वापस कर दो। लड़की पक्ष का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसका सामान और नकद दिए गए पैसे वापस नही किये और अपने पुत्र का रिश्ता भी दूसरी जगह तय कर दिया। लड़की के पिता का कहना है कि लड़का पक्ष ने उसकी गरीबी का नाजायज फायदा उठाकर उसकी और उसकी पुत्री की सामाजिक व आर्थिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है । पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।