यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में बढ़ती ठंड को देखते हुए आशा की किरण सोसायटी के तत्वावधान में गरीब, कमजोर, व असहाय लोगों को लिहाफ वितरण किए गए।
गुरुवार को आशा को किरण सोसायटी के अध्यक्ष इकराम क़ुरैशी के नेतृत्व में गरीब व असहाय लोगों को लिहाफ वितरण किये गये। इस मौके पर पदाधिकारियों व सदस्यों ने गरीब व असहाय लोगों की मदद करने का संकल्प लिया। इकराम क़ुरैशी ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों सर्दी से परेशान हो रहे है।
लोगों को सर्दी से बचाने के लिए नगर के बाजार गंज में केम्प लगाकर लिहाफ का वितरण किया गया है। लिहाफ पाकर असहाय महिलाओं व पुरुषों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान लिहाफ वितरण में हारून मलिक, फईम क़ुरैशी,सलीम मालिक, नसीम, अंसार,दिलशाद, सईद फारूकी,आदि अनेक लोग मौजूद रहे।