प्रसिद्ध एवं प्राचीन श्री शिव मढ़ी मंदिर का 1 करोड़ 50 लाख से होगा विकास,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुरादाबाद रोड पर स्थित प्राचीन, प्रसिद्ध देवस्थान एवं सिद्ध पीठ श्री शिव मढ़ी मंदिर का इतिहास लगभग 170 वर्ष पुराना है। यह जानकारी देते हुए श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक राकेश गोयल व महामंत्री संजय सिंघल ने बताया कि इस देवस्थान की बहुत मान्यता है,
श्री शिव मढ़ी मंदिर की स्थापना जमीदारी की जमीन पर सन 1855 में ठाकुर रामसुख मल द्वारा की गई थी जहां कान्यकुंज ब्राह्मण शिवलाल गिरी ब्रह्मचारी रहते थे जिनके ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात वहीं उनकी समाधि भी बनाई गई थी। उनके बाद सन 1910 के लगभग परम सिद्ध बाबा रामगिरि जी महाराज ने आकर पूजा पाठ का कार्यभार संभाला था तथा उन्हीं के द्वारा यहां पर कुएं की स्थापना भी की गई थी। कुछ समय बाद उनके द्वारा तीर्थ यात्रा पर जाने के उपरांत वह कुआं सूख गया था परंतु जब वह तीर्थ यात्रा से वापस आए तो उस कुएं में फिर पानी आ गया था।
श्री शिव मढ़ी मंदिर पर भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी – कृष्ण जन्माष्टमी के बाद नवमी के दिन मेला लगता था जहां सांपों की जात लगती थी, इसमें सांपों की कुशलता मनाई जाती थी तथा उन्हें प्रसन्न करने व उनसे मनुष्य एवं पशुओं को ना काटने की मनौती मांगी जाती थी। श्री शिव मढ़ी मंदिर की भूमि पर ही वैश्य समुदाय की पहल पर श्री शिव हरी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना हुई थी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर हजारों शिव भक्तों द्वारा यहां जल अभिषेक किया जाता है तथा इस अवसर पर विशाल मेले का आयोजन भी होता है जिसमें अनेकों लोग अपनी श्रद्धा अनुसार भंडारों का आयोजन भी करते हैं।
पूरे वर्ष के दौरान यहां कई मेलों का आयोजन किया जाता है तथा समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। श्रावण मास के दौरान भी पूरे महीने हजारों श्रद्धालु मंदिर पर आकर नियमित रूप से जल अभिषेक करते हैं तथा भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं।इस मंदिर की देखभाल एवं प्रबंधन प्रमुख रूप से वैश्य समुदाय के लोगों द्वारा किया जा रहा है।
योगी सरकार द्वारा वंदन योजना के तहत इस सिद्ध पीठ के विकास हेतु लगभग एक करोड़ 50 लाख की योजना को स्वीकृत दी गई है। यह कार्य हमारे मुरादाबाद क्षेत्र के दिग्गज पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के पुत्र बढ़ापुर कु सुशांत की सिंह द्वारा किए गए प्रयास से योजना स्वीकृत की गई है।