CRPF मे नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले को पकड़ कर पुलिस को सौंपा,दो साल से दे रहा था तीन बेरोजगारों को झांसा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सीआरपीएफ मे नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले जालसाज़ युवक को ठगी का शिकार हुए युवकों ने नगर के कमालपुरी चौराहे पर दबोच लिया।इस दौरान काफ़ी हंगामा होता रहा।लेकिन ठगी का शिकार हुए युवक ग्राम असलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा निवासी दीपक पुत्र विजेंद्र नामक जालसाज़ युवक आरोपी को पकड़ कर थाने ले गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दस फरवरी 2021 को दीपक कुमार व कुलदीप सिंह पुत्रगण विजेंद्र सिंह तथा विजेंद्र सिंह पुत्र विशन सिंह निवासीगण असलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा व महेंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी कटारमल थाना ठाकुरद्वारा ने ग्राम भायपुर निवासी तीन युवकों के साथ लगभग 15 लाख की ठगी की थी,आरोप है कि तब से आरोपी शातिर ठग पीड़ित बेरोजगार युवकों को झांसा दे रहे हैं, गुरुवार को पीड़ित युवकों ने जालसाज़ ठग दीपक पुत्र विजेंद्र को दबोच कर कोतवाली पुलिस को सौंप कर आरोपी के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाही की मांग की है,पीड़ित युवकों का आरोप है कि उन्होंने इससे पहले भी 21 नवंबर को कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने उक्त शातिर ठगो से स्टांप कराकर पैसे वापस कराने का वायदा करा दिया था,लेकिन आरोपी तब से लेकर आज तक पीड़ित युवकों को टरका रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में अब कोतवाली पुलिस क्या कार्यवाही करती है।