यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अपने ही परिवार वालो से अपनी जान को खतरा बताते हुए एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर अपनी और अपने प्रेमी की हिफाज़त की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के सुरजननगर चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक19 वर्षीय युवती ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र में अपने परिवार जनों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।युवती का कहना है कि वह गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है लेकिन उस युवक पर उसकी फुपेरी बहन ने बलात्कार का झूठा आरोप लगा कर जेल भिजवा दिया।अब मुझपर मेरे परिवार के लोग दबाव बना रहे हैं कि मैं अपने प्रेमी के परिजनों पर छेड़खानी का झूठा मुकदमा दर्ज करा दूँ और उनकी मर्जी से शादी कर लूं। आरोप है कि मना करने पर युवती के परिजनों ने उसे कमरे में घुसकर मारना पीटना शुरू कर दिया और उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। शोर मचाने पर वँहा भीड़ एकत्र हो गई। इस घटना की शिकायत उसके द्वारा सुरजननगर चौकी पुलिस को फोन कर दी गई।पुलिस मौके पर पँहुच गई और तमंचे सहित उसके पिता को चौकी ले गई। युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसके पिता को छोड़ दिया और उसके बयान भी नही दर्ज कराए बाद में उसे उसके प्रेमी के पिता की सुपुर्दगी में बिना किसी सुरक्षा के भेज दिया। युवती का कहना है कि उसे व उसके प्रेमी के परिजनों को जान का खतरा बना हुआ है। युवती ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगायी है।