यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने और बाद में शादी से इंकार करने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके घर पर उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का आना जाना था। युवती का आरोप है कि लगभग तीन साल पहले युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
आरोप ये भी है कि अब युवक उसे छोड़कर किसी अन्य युवती से शादी करने की फिराख में है और पता चलने पर जब उसने युवक से इस बारे में बात की तो उक्त युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से युवक के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।