नगर से लगने वाले हाईवे तथा नगर का मुख्य बाजार अतिक्रमण की चपेट में,पुलिस व पालिका ने साधी चुप्पी, का सड़क पर चलना हुआ दुश्वार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर से सटे हाइवे और नगर के मुख्य बाजार मार्ग पिछले लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में है। इस मार्ग पर दुकानदारों ने सड़क किनारे तक दुकानो का सामान सजा रखा है जिसके चलते दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। जबकि पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन व पालिका प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर कोई ठोस कदम नही उठा रहा है।
नगर के तिकोनिया बस स्टैंड जिसे काशीपुर मुरादाबाद मार्ग के नाम से भी जाना जाता है के आस पास स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। उधर नगर में मुख्य बाजार में दर्जनों दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क किनारे सजा कर रख रखा है। वहीं हाथ ठेला वाले भी जहां-तहां खड़े रहते हैं जिसके चलते इस कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। और आने जाने वाले वाहन जाम में काफी देर-देर तक फंसे रहते हैं। पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अतिक्रमण के चलते पूर्व में काफी सड़क दुघर्टनाए हो चुकी है लेकिन हर बार पुलिस व पालिका प्रशासन मात्र अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर शांत बैठ जाता है। कई बार तो अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों व हाथ ठेला वालों को हटा दिया जाता है, लेकिन दुकानदारों द्वारा कुछ ही देर में फिर से रोड पर सामान सज़ा कर रख दिया जाता है। जिसमे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। नगर से सटे हाइवे पर बस व डंपर तथा ई रिक्शा सहित अन्य छोटे बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इस दौरान पैदल चलने वाले यात्रियों के साथ आने वाले छोटे बच्चों के साथ दुघर्टना की संभावना बनी रहती है। अनेको बार सड़क दुघर्टना में कई लोगो की जान भी चली गई है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर कोई लगाम नही लग पाई है।