12 सितंबर को सील किये गए अस्पताल की सील14 को टूटी मिली,दोबारा किया गया सील,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 12 सितंबर को सील किए गए ए डी हॉस्पिटल की ओ टी की सील टूटी मिली जिसके बाद नोडल अधिकारी ने मौके पर पंहुचकर पूरा अस्पताल सील कर दिया है।
शनिवार को नोडल अधिकारी और चिकितसाधिक्षक राजपाल सिंह को 12 सितंबर को सील किये गए ए डी अस्पताल की सी तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसके उपरांत चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा ने पुलिस बल के साथ उपरोक्त हॉस्पिटल में पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पाया गया कि उपरोक्त सील टूटी हुई थी तत्पश्चात कार्यवाही करते हुए संपूर्ण अस्पताल को सील कर दिया गया तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कोतवाली ठाकुरद्वारा को पत्र दे दिया गया है।
बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नगर व क्षेत्र में फ़र्ज़ी अस्पतालों तथा फ़र्ज़ी क्लिनिकों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सील कर रहे हैं जिससे फ़र्ज़ी अस्पताल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।