मजदूर को मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
यामीन विकट
खेत में काम करने के बाद सड़क किनारे पेड़ की छांव में आराम कर रहे मजदूर को दबंग ने मामूली बात पर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र ध्यान सिंह मजदूरी कर अपना पेट पालता है। रविवार को भी वह ग्राम दुल्हापुर के पास एक गन्ने के खेत में मजदूरी कर रहा था और दोपहर में खेत व सड़क के किनारे एक पेड़ की छांव में बैठकर खाना खाने के बाद वहीं आराम कर रहा था। बताया गया है कि तभी ग्राम दुल्हापुर सबल पुर निवासी दलवीर पुत्र कल्लू सिंह उसी रास्ते पर अपनी बैलगाड़ी लेकर आया और मजदूर को रास्ते में पड़ा देख गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि मजदूर के विरोध करने पर उक्त आरोपी ने मजदूर को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। खेत स्वामी द्वारा घायल मजदूर को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित मजदूर ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए कार्यवाही की गुहार लगायी है।