जांच के लिए पँहुची जांच अधिकारी ने की छात्र छात्राओं से बात
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार शिव हरि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या आशा रानी सत्र 2023 -24 में घोर लापरवाही तथा जनवरी 2024 से अप्रैल तक भोजन न बनने की जांच करने हेतु विद्यालय पहुंची । छात्र-छात्राएं जो पिछले वर्ष कक्षा 6 ,7 तथा 8 में थे, उनसे अलग-अलग कक्षाओं में पूछताछ की तथा लिखित बयान दर्ज कराए।
छात्र-छात्राओं ने जांच अधिकारी को बताया कि 1 जनवरी से अप्रैल तक खाना बना भी नहीं है और किसी छात्र ने खाया भी नहीं है। मेन्यु के अनुसार फल तथा दूध आदि भी उपलब्ध नहीं कराया जाता । जब भी खाना बनता था गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता था और भोजन की गुणवत्ता की जांच करने हेतु जांच अधिकारी ने भोजन का स्वाद भी नहीं लेकर देखा। बिना टेस्ट किये भोजन की गुणवत्ता का कैसे पता चल पाएगा। गुणवत्तापूर्ण भोजन न होने के कारण बच्चे खाना खाना भी पसंद नहीं करते थे। एमडीएम की जांच से बोखला कर लगभग 15 दिन से विद्यालय में भोजन पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों को जबरदस्ती खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है ।इससे पहले कभी बच्चों को खाने के लिए जोर नहीं दिया गया ।शिकायतकर्ता विकास कुमार अपने साथी डालेन्द्र सिंह के साथ विद्यालय पहुंचे और जांच तथा शिकायत से संबंधित साक्ष्य जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये और रिसीव करने का दवाव बनाया ।लेकिन जांच अधिकारी ने प्रस्तुत किए गए।
साक्ष्यो को रिसीव करने से मना कर दिया ।शिकायतकर्ता विकास कुमार ने जांच अधिकारी को बताया कि लंबे समय से वित्त विहीन व्यवस्था अर्थात पीटीए की श्रेणी में आने वाले अध्यापक को एमडीएम प्रभारी बना रखा था । जांच अधिकारी के लिए यह विचार करने योग्य बात है कि वित्त पोषित अध्यापकों के होते हुए एक वित्तविहीन अध्यापक को एमडीएम प्रभारी बनाना न्यायोचित है या नहीं ।शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि खाना खाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या छात्र उपस्थित पंजिकाओं में बढ़ा दी जाती है और हद तो तब हो गई जब जनवरी माह से अप्रैल तक बिल्कुल भी खाना नहीं बनवाया गया ।
शिकायतकर्ता ने मांग की कि जांच के दौरान प्रस्तुत किए गए साक्ष्यो तथा छात्र-छात्राओं द्वारा लिखित बयानों तथा छात्रों द्वारा दिए गए सामूहिक प्रार्थना पत्र को जांच आख्या में सम्मिलित किया जाए। जनवरी से अप्रैल माह तक शासन के द्वारा कितना राशन तथा कितनी नकद धनराशि प्राप्त हुई है उसकी रिकवरी कर सरकार के खाते में वापस भेजी जाए ।
जांच के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल सिंह गहलोत, कक्षा अध्यापक भीम सिंह, जैक्स सुरेंद्र सिंह श्रीमती दीप माला गंगवार तथा छात्र छात्र छात्राऐ ईरम ,शाहेनूर ,नितिन कुमार ,यश चौहान ,ध्रुव सिंह, अनुराग ,संध्या कुमारी ,जूही ,अंकुर ,कविता ,निक्की कुमार ,पुष्पेंद्र कुमार ,अनमोल ,अंजलि ,भावना, रश्मि कुमारी वंशिका ,सायमीन मोनिका, निकित कुमार ,विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।