बैठक में सुलझा बुध बाज़ार लगने के स्थान का मामला
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के वर्षों पुराने सब्जी के बाजार के स्थान बुध बाजार के लगने को लेकर चल रहे हालिया विवाद को व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान के नेतृत्व में व्यापारी बंधुओं एवं एसडीएम प्रीति सिंह की उपस्थिति में बातचीत के द्वारा सुलझाया गया।
गुरुवार को एसडीएम सभागार में शिकायतकर्ता अतिन अग्रवाल, सुमित सिंघल, तुषार अग्रवाल की बात को एसडीएम, ईओ ललित कुमार आर्य ने सुना तथा काफी गरमा गर्मी होने के बाद जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ने प्रस्ताव रखा कि बुध का बाजार पूर्व में जहां लग रहा था वहीं पर लगेगा तथा आगे गली तंग होने के कारण अग्रवाल सभा व सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज तक ही बाजार लगेगा। इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी अधिकारियों व व्यापारियों ने सहमति जताई और वहीं पर बाजार लगाने की अनुमति दी।
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरव चौहान ने ईओ ठाकुरद्वारा से कहा कि जहां पर बाजार लगेगा वहां पर नगर पालिका द्वारा पट्टी लगाई जाएगी तथा शगुन चौराहे व कोतवाली के गेट पर बाजार के दिन बैरिकेडिंग लगाकर दो चौकीदारों की व्यवस्था नगरपालिका व कोतवाली द्वारा की जाएगी। इस दौरान मीटिंग में शिवेंद्र बंधु गुप्ता, राजेंद्र चंद्र पांडे, हाजी मुख्तार सैफी, शाहनवाज खान, सुशील अग्रवाल, रुद्रदत्त शर्मा, शरद पूठिया , मौलाना अब्दुल रहमान, सरताज चंगेजी, ओम कुमार एडवोकेट व व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।