उधोगपति घराने का भूमि विवाद पंहुचा मुख्य सचिव के दरबार मे

Advertisements

उधोगपति घराने का भूमि विवाद पंहुचा मुख्य सचिव के दरबार मे

ठाकुरद्वारा : मुख्य सचिव के दरबार में गुहार लगाने पँहुची उधोगपति के परिवार की बहू, कहा हमारे हक को मारा जा रहा है और मुकदमे का निस्तारण हुए बिना निर्माण कार्य जारी है।

ठाकुरद्वारा  बीती 21 जून को बिना नक्शा पास कराये बनाये जा रहे उधोगपति के मैरिज हाल पर बुलडोजर सहित पँहुची नगर पालिका परिषद की टीम ने निर्माण कार्य को रुकवाकर निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले सामान को अपने कब्जे में ले लिया था। इस मामले में उधोगपति के परिवार की बहू मीरा अग्रवाल पत्नी स्व दिनेश अग्रवाल ने मुख्य सचिव के दरबार में पेश होकर उनसे गुहार लगायी है कि नगर पालिका से नक्शा पास कराये बिना और न्यायालय में विचाराधीन वाद के निस्तारण के हुए बिना विवादित भूमि पर मैरिज हाल के निर्माण का कार्य अंदर ही अंदर जारी है। मीरा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव ने जिले के आला अधिकारियों को आदेश दिया है कि उक्त निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाया जाए।उन्होंने यह भी बताया है कि उक्त आदेश पर ही नगर पालिका की टीम एक दिन पूर्व मौके पर राजस्व विभाग की टीम के साथ पँहुची थी लेकिन उस समय टीम को वँहा निर्माण कार्य होता हुआ नही मिला । बताते चलें कि इससे पहले भी नगर के तिकोनिया पार्क के समीप जाने माने उधोगपति रवि प्रकाश अग्रवाल के निर्माणाधीन मैरिज हाल पर पँहुच गई थी और निर्माण कार्य रुकवा दिया था। तब मीरा अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उसके देवर उमेश अग्रवाल, व पवन अग्रवाल पुत्रगण स्व सीताराम अग्रवाल और रविप्रकाश अग्रवाल ने न्यायालय में विचाराधीन वाद के बावजूद और उसे संपत्ति में वारिसान के रूप में दर्ज कराए बिना तथा नगर पालिका से नक्शा पास कराये बिना निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।मीरा अग्रवाल की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका को उक्त निर्माण कार्य को रोके जाने का आदेश जारी किया था जिसपर टीम ने मौके पर पँहुच कर उक्त निर्माण कार्य को रुकवा दिया था।उधर इस मामले में उधोगपति रविप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि जिस भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है उस भूमि की कुरे बंदी हो चुकी है और जिस भूमि पर निर्माण कार्य हो रहा है उसपर कोई विवाद नही है। इस मामले को लेकर उस समय भी नगर के जाने माने और गिने चुने लोगो की फेहरिस्त में अपना नाम रखने वाले उधोगपति की भूमि पर नगर पालिका की टीम द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया जाना नगर भर में चर्चा का विषय बना हुआ था और अब एक बार फिर से ये मामला मुख्य सचिव स्तर तक जा पंहुचा है जो एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *