अधिवक्ता को रंगरेलियां मनाते उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया, खिसियाये अधिवक्ता व प्रेमिका ने पत्नी से की मारपीट, तहरीर

Advertisements

अधिवक्ता को रंगरेलियां मनाते उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया, खिसियाये अधिवक्ता व प्रेमिका ने पत्नी से की मारपीट, तहरीर,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  अधिवक्ता पति के चेम्बर पर अचानक पँहुची पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगरेलिया मनाते हुए पकड़ा, विरोध करने पर पति व दूसरी महिला ने पत्नी के साथ की मारपीट मामला पंहुचा कोतवाली।

Advertisements

 

शुक्रवार को कचहरी परिसर में उस समय खासा हंगामा हो गया जब एक अधिवक्ता की पत्नी अचानक अधिवक्ता के चेम्बर पर पँहुची जंहा अधिवक्ता महोदय दूसरी महिला के साथ चेंम्बर मे ही इश्क फरमा रहे थे। पत्नी ये सब देखकर बेकाबू हो गई और उसने अधिवक्ता की करतूत का विरोध किया जिसपर अधिवक्ता व उसकी प्रेमिका ने उसे मारपीट कर खामोश करने का प्रयास किया। इस मामले में नाराज़ पत्नी कोतवाली पँहुच गई और पूरी घटना की शिकायत करते हुए अधिवक्ता पति व उसकी प्रेमिका पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से घटना की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। बताते चलें कि इस पूरे मामले के बाद कचहरी परिसर में काफी देर तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चर्चा का कारण बना रहा और अधिवक्ता की पत्नी की सिफारिश में कुछ अधिवक्ता कोतवाली में भी आरोपी अधिवक्ता की शिकायत करने पँहुचे थे । समाचार लिखे जाने तक इस मामले को दर्ज नही किया जा सका था।

Advertisements

Leave a Comment