तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाए जाने की मांग,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गाय के बाद तेंदुए ने कुत्ते को अपना निवाला बना लिया, डरे सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग करते हुए वनक्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा खालसा निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुधा देवी के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर गांव में पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है। बताया गया है कि दो दिन पूर्व तेंदुए ने एक गाय को खा लिया था और आज फिर एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया है।ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ व उसके बच्चों को देख रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि वर्तमान में किसान तेंदुए के डर की वजह से अपने खेतों तक नही जा रहे हैं और लोगो मे दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन पर चन्द्रमोहन, उपेंद्र सिंह,हेमसिंह, धर्मवीर सिंह,धीरज सिंह,जयप्रकाश सिंह,अशोक कुमार, अचिन कुमार आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।