विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने दिया ज्ञापन
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहाँपुर : राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियो ने विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह को ज्ञापन देते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत सामग्री की धनराशि जल्द ही प्राप्त होने वाली है जो कि पूरे एक वर्ष बाद प्राप्त हो रही है।
लेकिन जिले से सभी ब्लॉकों में एक पत्र भेजा गया है कि जो पिछले वर्ष का कार्य है और पेमेंट इस वर्ष मे हो रहा है, वह पक्का कार्य इस वर्ष में ही जोड़ा जाएगा जो कि बिल्कुल ही अनुचित एवं गलत है। पिछले सत्र का कार्य पिछले सत्र में जोड़ा जाए, और नए सत्र का कार्य नए सत्र में जोड़ा जाए, पिछले वर्ष यदि पेमेंट नहीं हो पाई तो इसमें प्रधानों की क्या गलती है।
मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने सभी प्रधानों की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर पूरा आश्वासन दिया कि आपके साथ कोई अन्याय नहीं हो पाएगा। उन्होंने पूरी मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष झब्बू सिंह यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं जनपद की सभी 15 ब्लॉकों के अध्यक्ष व अन्य कई प्रधान मौजूद रहे।