पंखे से लटक कर विवाहिता ने की खुदकुशी,पुलिस ने शव को भेजा पी एम को,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : थाना डिलारी क्षेत्र के गांव रहटा माफ़ी में सोमवार की शाम विवाहिता ने छत के पंखे में रस्सी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया,
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिलारी थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी शहादत हुसैन ने अपनी बेटी गुलफशा की शादी 9 महीने पहले थाना क्षेत्र के गांव रहटा माफी निवासी चांद पुत्र हफ़ीज़ के साथ बड़ी ही धूमधाम से की थी । शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ दिन बाद पति-पत्नी के बीच मनमुटाव रहने लगा । इसके बाद चांद अपनी पत्नी को छोड़कर चार माह पहले सऊदी अरब चला गया था । बीती शाम लगभग 7 बजे गुलफशा ने छत के ऊपर लगे पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वालों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसपर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अमरिंदर सिंह थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे मृतका के मायके वालों को समझा बुझाकर शांत कराया।इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरिंदर सिंह ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी । इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।