विवाहिता ने देवर पर लगाये गम्भीर आरोप,पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देवर पर अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव में हुई है। विवाहिता का आरोप है कि उसका देवर शादी के बाद से ही उसपर बुरी नियत रखता है और कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुका है। इस बात से दुखी होकर वह अपने मायके में आ गई। आरोप है कि 27 जुलाई को जब उसके घर के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे।
और वह अपनी दो साल की बच्ची के साथ घर मे अकेली थी तभी उसका देवर घर पर आया और जबरन उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा उसने विरोध किया तो वह आग बबूला हो गया और उसके साथ जबर्दस्ती करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए तथा इस बात की शिकायत करने पर उसकी लड़की को मारने की धमकी देता हुआ वँहा से चला गया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी देवर पर कार्यवाही करने की मांग की है।