5 लाख की नकदी व बाइक की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 5 लाख रुपये की नकदी व बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाल देने तथा बाद में उसके पुत्र को मायके से उठा कर ले जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी मीरा की शादी जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम रूपापुर निवासी एक युवक के साथ लगभग 6 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से उसका पति ननद, नन्दोई आदि ससुराल वाले खुश नहीं थे और वह दहेज में 5 लाख रुपये की नकदी व बुलेट बाइक की मांग करते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।
आरोप है कि 14 अगस्त को उसका नन्दोई व ननद उसकी ससुराल आये और उसके पति से कहने लगे कि ये 5 लाख रुपये और बुलेट कब लेकर आएगी। पीड़िता का कहना है कि इसी को लेकर उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और पहने हुए कपड़ो में उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का कहना है कि वह ससुराल से अपने मायके आ गई और सारी बातें अपने मायके वालों को बता दीं जिसपर उन्होंने उसके ससुराल वालों से बात करने के लिए कह दिया। विवाहिता का आरोप है कि 19 अगस्त को उसका ढाई साल का पुत्र घर के बाहर खेल रहा था और तभी उसका पति व एक अन्य व्यक्ति बाइक पर आए और उसके पुत्र को उठा कर ले गए।विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।