20 मई को होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा के लिए हुई अभाकिमस की बैठक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के वीर सिंह हर स्वरूप सिंह नरेश सिंह धर्मपाल सिंह जगदीश सिंह नत्थू सिंह सैनी, महिपाल सिंह तोमर, दयाराम सिंह, कच्छपाल सिंह, तथा अखिल भारतीय किसान सभा के अब्दुल अजीज उर्फ़ शर्मा जी डॉक्टर सईद सिद्दीकी उपस्थित रहे।
मीटिंग में 20 मई के कार्यक्रम की सफलता के लिए योजना पर चर्चा हुई 20 मई को देशव्यापी औद्योगिक मजदूरों की हड़ताल को समर्थन देने तथा किसानों की लंबित मांगों 300 यूनिट बिजली घरेलू खपत की मुफ्त देने ,सी2 प्लस 50% पर सभी फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाने,विकलांगों विधवाओं तथा व्रद्धो को दस हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, 300 यूनिट बिजली घरेलू खपत की मुफ्त ,स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक, किसान मजदूर के कर्जो की माफी ,नए चार श्रम कोडो को रद्द कर पुराने 29 श्रम कानून को बाहाल करने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने आदि मांगों का मांग पत्र लोहिया पार्क से प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र दिया जाएगा । इसकी सूचना ,सूचना पत्र के द्वारा उप जिलाधिकारी को भी दे दी गई हैं।