जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजना की शासी परिषद् (गवनिंग बोर्ड) की बैठक सम्पन्न

Advertisements

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजना की शासी परिषद् (गवनिंग बोर्ड) की बैठक सम्पन्न

फै़याज़ साग़री 

शाहजहाँपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजना की शासी परिषद् (गवनिंग बोर्ड) की बैठक का आयोजन किया गया। सचिव आत्मा उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के विषय में सदस्यो को विस्तार से अवगत कराया गया।

Advertisements

 

 

 

 

 

उन्होने योजनान्तर्गत गत वित्तीय वर्ष में कराये गये कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण, फार्म स्कूल, तकनीकी प्रर्दशन के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि इन कार्यक्रमो में कृषको को क्या-क्या देय सुविधाए है। जिलाधिकारी ने संचालित कार्यक्रमों से लाभार्थियों को होने वाले लाभ के विषय में मौजूद कृषकों से जानकारी ली। विकास खंड जलालाबाद के प्रगतिशील कृषक गुरमीत सिंह ने फार्म स्कूल प्राप्त सुविधाओ और उससे उनकी कृषि में आये परिवर्तन के बारे मे जानकारी दी। पूनम गुप्ता ने पशु संस्थान उ०प्र० पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकि० सं०, मथुरा में प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में बताया। ज्ञानेश तिवारी ग्राम नवीपुर द्वारा वर्मी कम्पोस्ट एवं गोबर की खाद के बारे में जानकारी दी तथा महेन्द्र दुबे द्वारा प्राकृतिक/जैविक तैयार किये जा रहे गुड़ के बारे में अवगत कराया गया कि कृषि विभाग के सहयोग से इनका उत्पादन कर उनकी कृषि एवं आय में काफी परिवर्तन आया है। राजेश पाण्डेय द्वारा उ०प्र० मिलेट पुनरोद्वार कार्यक्रम में श्री अन्न संस्थान हैदराबाद में भ्रमण/प्रशिक्षण के मध्य प्राप्त अनुभवो को साझा किया गया।

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने समस्त लाभर्थियों से कहा कि विभागीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण में प्रतिष्ठित संस्थानो से प्राप्त अनुभवो एवं प्रशिक्षण को अन्य कृषको के साथ साझा कर विकसित की जा रही नवीन तकनीकी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। बैठक में आत्मा योजना की 404.28 लाख, एन.एफ.एस.एम. दलहन एवं तिलहन 114.26 लाख, उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम की 27.79 लाख, पम्परागत कृषि विकास योजना (पी.के.वी.वाई.) 62.91 लाख एवं जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति द्वारा 100.00 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन शासी परिषद् द्वारा प्रदान किया गया।

 

 

 

 

 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पवन कुमार, परियोजना निदेशक अवधेश राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) आर०पी० राना, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० मनोज कुमार अग्रवाल, जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्र, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला, सहित 50 से अधिक प्रगतिशील कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *