खनन अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध खनन कर रहे लोडर व ट्रैक्टर को किया सीज़,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खनन माफियाओं पर खनन अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है,बीती रात खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ अवैध रूप से हो रहे मिट्टी के खनन पर छापेमारी की,खनन अधिकारी की छापेमारी के बाद खनन माफियाओं मे हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद रोड पर ग्राम माधोवाला – रामूवाला मार्ग पर रात के अंधेरे मे जंगल के अंदर अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जहां खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह व खनन इंस्पेक्टर सूरज कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे,इस दौरान टीम ने अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे एक लोडर ( हेड्रा) व एक ट्रैक्टर टिप्लर को मौके से पकड़ कर सीज़ कर दिया।
खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी क़ीमत पर अवैध रूप से हो रहे खनन को बर्दाश्त नही किया जाएगा,रात के अंधेरे मे मिट्टी खनन करने वालो पर कार्यवाही जारी रहेगी,बता दें कि इससे पूर्व भी खनन अधिकारी व खनन इंस्पेक्टर मिट्टी के अवैध खनन पर कई बार बड़ी कार्यवाही कर चुके हैं। इस सबके बावजूद नगर व क्षेत्र के खनन माफियाओ को किसी का ख़ौफ़ नही है और वह लगातार क्षेत्र में खनन का कारोबार करने से बाज़ नही आ रहे हैं।