दिन दहाड़े शोरूम से दो LED TV लेकर फरार हुए बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आधा दर्जन से अधिक बदमाशो दिन दहाड़े शो रूम से दो एलईडी LED TV शोरूम स्वामी को धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई जिसपर पुलिस ने शोरूम में लगे सी सी टी वी को खंगालना शुरू कर दिया है।
बीती शाम ठाकुरद्वारा मुरादाबाद रोड स्थित मुंशीगंज के पास नईम अहमद खान का फ्रिज और एल ई डी का मल्टी ब्रांड नामक शोरूम पर 7 ,8 बाइक सवार लोग पँहुचे । शोरूम स्वामी के अनुसार आगन्तुकों ने उनसे एल ई डी दिखाने को कहा जिसपर वह उन ग्राहकों को एल ई डी दिखाने लगे । इसी बीच शोरूम स्वामी का फोन आ गया और वह शोरूम से बाहर निकल कर फोन पर बात करने लगे तभी इन अज्ञात बदमाशों ने दो एल ई डी उठा लीं और धमकी देते हुए बाइको पर सवार होकर वँहा से फरार हो गए। शोरूम स्वामी का कहना है कि वह अक्सर बीमार रहता है और इसी लिए इनका विरोध नही कर पाया । इस घटना की शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है जिसपर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शोरूम में लगे सी सी टी वी को खंगालना शुरू कर दिया है।बताते चलें कि उक्त सारी घटना शोरूम में लगे सी सी टी वी में कैद हो गई है।पुलिस ने शीघ्र ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।