विधायक ने खाद वितरण में पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किसानों को खाद देने के निर्देश दिए

Advertisements

विधायक ने खाद वितरण में पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किसानों को खाद देने के निर्देश दिए

फैयाज़ साग़री 

विधायक अरविंद ने कहा कृषकों को मिलेगा पर्याप्त खाद

Advertisements

शाहजहांपुर : ददरौल विधानसभा से भाजपा विधायक ने सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। विधायक अरविंद सिंह ने गुरुवार को साधन सहकारी समिति कौढा एवं साधन सहकारी समिति औदापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने समितियों में उपलब्ध डीएपी, एनपीके व यूरिया वितरण की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय कृषकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना। अधिकारियों ने खाद वितरण में पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किसानों को खाद देने के निर्देश दिए। साथ ही समिति प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हाल में खाद वितरण में कोताही न बरती जाए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि खाद की आपूर्ति सुचारु रूप से जारी रहेगी और किसानों को निर्धारित दरों पर ही खाद उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment