राजकीय बाल गृह बालक का निगरानी समिति ने निरीक्षण किया
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह बालक का निगरानी समिति द्वारा संयुक्त रूप से पीयूश तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज कोर्ट संख्या 12, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सीडी प्रियंका सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल गृह बालक के फामॅसिंस्ट राम विनय द्वारा बताया कि बाल गृह में कुल 51 बच्चे है, जिसमें 38 किशोर व 13 शिशु है। निरीक्षण के दौरान बच्चों के रिहायशी कक्षों में बदबू आ रही है जिसके सम्बन्ध में कमेटी द्वारा वैनटिलेशन/एक्जास्ट पंखे लगवाने के लिये निर्देशित किया। साथी ही साथ बच्चों की बेडशीटों को सप्ताह में दो बार धुलवाने हेतु आदेशित किया। कमेटी द्वारा बच्चो से भोजन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर बताया कि उन्हे नियमित रूप से भोजन दिया जा रहा है।