नगर में किया गया पथ संचलन, मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा,

Advertisements

नगर में किया गया पथ संचलन, मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : नगर में मंगलवार को रमनावाला रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से लेकर जनपद स्तर के आर एस एस के स्वयं सेवक विद्यालय परिसर में एकत्र हुए जंहा ध्वज शिष्टाचार के बाद बाध्य यंत्रों की धुन पर शंखनाद करके नगर के मुख्य मार्ग पर पूर्व वर्षों की भांति पथ संचलन किया गया । पथ संचलन के आगे और पीछे वाद्य यंत्रों की धुन के साथ गणवेश धारी स्वयंसेवक कतार वध तरीके से कदमताल के साथ गणवेश धारण कर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे । इस दौरान स्वयंसेवकों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । पथ सचलन होलिका मंदिर से खारी कुआं, बड़ा बाजार, खाकेश्वर मंदिर, श्री राम दुर्गा मंदिर, कोतवाली रोड, बुध बाजार, से होता हुआ बाजार गंज,मोहल्ला बंजारान, बाल्मीकि बस्ती जाटवान, काशीपुर चुंगी, से रामलीला मैदान रोड, मोहल्ला जमुना वाला होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे । वहां पर वक्ताओं ने पथ संचलन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता का संदेश निहित है । वक्ताओं ने एकता के सूत्र में बंध कर देश हित में कार्य करने का आवाहन किया और कहा कि स्वयंसेवक हमारे संगठन की रीढ है। वही मुस्लिम समाज द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान पथ संचलन में जिला विभाग प्रचारक बृजमोहन नगर प्रचारक शिवांशु, संघ चालक सुनील पुठिया ,संघ कार्यवाह मुदित अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, कमलेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, पवन पुष्पद, आशुतोष अग्रवाल, शिवेंद्र गुप्ता, साजन शर्मा ,धर्मेंद्र पाल ,मुकेश चौधरी ,नागेंद्र प्रताप, गौरव चौहान ,लकी चौहान,पंकज कुमार, निमेष अग्रवाल, पवन पुष्पद, आदि अनेक लोग मौजूद रहे इस दौरान पुष्प वर्षा करने वालो में डॉक्टर आफताब हाशमी , अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी,

Advertisements

शरीफ सलमानी,इकराम मुंशी, सगीर,सभासद सलीम सैफी, मुकर्रम मालिक, नन्नू धोबी, उमर हाशमी, नोनू खान,असदमलिक वसीम आदि उपस्थित

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *