वोट न देने की रंजिश में दिन दहाड़े गर्दन काटकर कर दी हत्या, हत्यारे को किया गया गिरफ्तार

Advertisements

वोट न देने की रंजिश में दिन दहाड़े गर्दन काटकर कर दी हत्या, हत्यारे को किया गया गिरफ्तार

यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पहले थी दोस्ती प्रधानी का चुनाव आया तो दोस्ती दुश्मनी में बदल गई और दुश्मनी की आग में ही जल रहे दोस्त ने आज अपने पुराने दोस्त की निर्ममता से हत्या कर डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर मुंडा निवासी साबिर सैफी पुत्र अमीर बख्श (65) और गांव के ही मोहम्मद नबी उर्फ नबिया के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन ये दोस्ती उस समय दुश्मनी में बदल गई जब लगभग 6 वर्ष पहले मोहम्मद नबी ने ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा और वह चुनाव हार गया मोहम्मद नबी का मानना था कि उसके दोस्त साबिर ने उसे वोट नही दिया और न उसे सपोर्ट किया बस इसी को लेकर वह साबिर को अपना दुश्मन मानने लगा। इसी रंजिश की आग में जल रहे नबिया ने मंगलवार की सुबह फ़ज़र की नमाज़ पढ़ने के बाद जब साबिर अपने घर से महज चंद कदम की दूरी पर गांव के ही दिलशाद के घर के पास बैठे थे तभी नबिया अपने ट्रेक्टर पर आया उसके हाथ मे गंडासा था।
जिसे देखकर वँहा बैठे साबिर ने सोचा कि ये इसपर धार लगवाने के लिए आया है लेकिन तभी नबिया ने पीछे से आकर साबिर की गर्दन पर कई ज़ोरदार वार कर दिए जिससे साबिर की मौके पर ही तड़फ तड़फ कर मौत हो गई। घटना के बाद गांव भर में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में साबिर को डिलारी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नबिया ने साबिर पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था लेकिन वह बच गया था।
 मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्या करने आये नबिया के साथ ट्रैक्टर पर उसके तीन लड़के भी थे। घटना के बाद मौके पर पँहुची थाना डिलारी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हत्यारे नबिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद मृतक के शाहिद, राशिद,ताहिर,आसिम, और मृतक की पत्नी फ़र्मूदी सहित उसकी दो बेटियों का भी रोते बिलखते बुरा हाल है।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *