बिजली विभाग की लापरवाही खेत मे लटकी हुई 11हजार की लाइन बनी मुसीबत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : निकटवर्ती ग्राम कमलापुरी खालसा में बिजली विभाग की लापरवाही खुलेआम सामने आ रही है। गांव के किसान पाकेश चौहान पुत्र श्री केंद्रपाल सिंह चौहान के खेत में से होकर 11000 की बिजली की लाइन गुजर रही है, जिसके तार इतने नीचे आ चुके हैं कि किसान अपनी फसल ट्रॉली में भरकर नहीं निकाल सकते हैं।
किसान ने कई बार एसडीओ बिजली घर और जे ई को भी कई बार अवगत कराया है कि उक्त तारों को थोड़ा टाईट करवा दिया जाए, लेकिन फिर भी आज तक ध्यान नहीं दिया गया। किसान पाकेश चौहान ने बताया कि हम फसल बोने से कतरने लगे हैं कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। 11000 की लाइन की जरा सी चिंगारी भरे हुए खेत खलिहान को कुछ ही देर में रख बना देती है। कई बार प्रार्थना पत्र और विनती करने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। खेत में जुताई करते समय भी उनको और उनके परिवार को काफी डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। इसको लेकर किसान और उनका परिवार हमेशा सदमे और तनाव में रहता है किसान ने कहा कि हम खेत में से होकर गुजर रही लाईन का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कह रहे हैं
कि उक्त तारों को केवल टाइट कर दिया जाए। ताकि उनकी जमीन से ऊंचाई अधिक हो जाए क्योंकि गर्मियों में तार ढीली पड़ कर काफी नीचे आ जाते हैं, जबकि यह लाइन जाड़ों में भी इतनी ही नीचे रहती है जिससे हर समय खड़ी फसल में आग लगने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि हमें ऐसा लगता है कि बिजली विभाग उनके खेतों में कोई हादसा होने का इंतजार कर रहा है। यदि बिजली विभाग कोई उचित कार्यवाही अतिशीघ्र नहीं करता है तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तथा प्रदेश स्तर पर की जाएगी।