नगर में रोज़ बढ़ रही है नशेड़ियों की तादात, आए दिन गली मोहल्लो में आपस में भिड़ते हैं नशेड़ी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नशेड़ियों और नशे के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है कोतवाली पुलिस, नशेड़ियों में आएदिन होती रहती हैं छोटी मोटी झड़पें, किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
नगर में नशेड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि नशे का कारोबार नगर व आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से बेरोकटोक जारी है। अनेक राजनेतिक व गैर राजनेतिक लोगो द्वारा इस मुद्दे को कई बार कोतवाली पुलिस के समक्ष प्रमुखता से उठाते हुए मांग की गई कि नशे के कारोबार पर पाबंदी लगाई जानी बेहद जरूरी है लेकिन बस ये मुद्दा अमन कमेटी की बैठकों में ही सिमट कर रहा गया और कार्यवाही के नाम पर वही ‘ निल बटा सन्नाटा रहा, बताते चलें कि मौजूदा समय में नशे की चपेट में हर गली मोहल्लों में रहने वाले युवा तेजी से आते चले जा रहे हैं और अक्सर ये नशेड़ी युवा गली मोहल्लों में छोटी मोटी बातों को लेकर आपस में ही भिड़ जाते हैं और नोबत मारपीट तक पँहुच जाती है। बीती रात ऐसा ही एक नजारा नगर के धोबियान मस्ज़िद चौराहे पर भी देखने को मिला जब दो नशेड़ी आपस में बुरी तरह भिड़ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे इस दौरान आसपास के दुकानदारों ने काफी मशक्कत के बाद दोनो को अलग किया। यंहा बता दें कि ये नजारे अक्सर नगर के गली मोहल्लों में दिखाई देते हैं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है।
कि किसी दिन यही छोटी घटना किसी बड़ी घटना में तब्दील हो सकती हैं। इन सारी बातों को देखते हुए ऐसा लगता है कि कोई न कोई बड़ी घटना घटने का पुलिस भी इंतज़ार कर रही है और शायद उस दिन कोतवाली पुलिस भी जाग जाए, फिलहाल तो सब कुछ राम भरोसे चल रहा है और युवाओं व किशोरो को नशे की लत लगाकर इस काम मे लिप्त नशे के सौदागर अपनी जेबें भर रहे हैं और धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं।