मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा धरना दूसरे दिन एस डी एम के आश्वासन पर हुआ समाप्त

Advertisements

मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा धरना दूसरे दिन एस डी एम के आश्वासन पर हुआ समाप्त,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  गुरूवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद काशीपुर हाईवे बाईपास के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे से वंचित किसानों ने रामू वाला गणेश चौराहे के पास अलीगंज रोड पर अपना अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

Advertisements

 

 

 

धरने को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने बताया कि भूमि अध्याप्ति अधिकारी मुरादाबाद श्रीमती किन्शुक श्रीवास्तव मुआवजे की धनराशि भेजने में मनमानी पर उतारू है और बार-बार शिकायत करने के बाद भी मौजा फरीदनगर साहब गंज तथा फैजुल्ला नगर के किसानों का मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया किसानों मे अधिकारियों के प्रति अत्यधिक आक्रोश भरा हुआ है। अब किसानों ने अपना मुआवजा लेने की हूंकार भरते हुए दूसरे दिन भी धरना जारी रहा।किसानों की उचित मांगों को ध्यान में रखते हुए

 

 

 

उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्रीमती किन्शुक श्रीवास्तव से वार्ता कर किसान नेता प्रीतम सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की मुआवजा राशि खातों में भेज दी गई है एक-दो दिन खातों में दर्शायी जाएगी। इसके बाद तहसीलदार रमेश चंद् पांडे ने धरना स्थल पर पहुंच कर धरने को समाप्त कराया तथा गाटा संख्या 8/2 का रकवा पूरा कराने के लिए टीम गठित करने का आश्वासन दिया।

 

 

 

इस दौरान जिला महासचिव कामरेड कैलाश सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, भीम सिंह, कर्मवीर सिंह, मनोहरी सिंह, बलराम सिंह, अर्जुन सिंह, पदम सिंह नरेश सिंह रमेश सिंह उदय वीर सिंह, मुन्नी देवी, राखी देवी, किसनी देवी, कविन्दर सिंह, विवेक चौधरी,आदि अनेक किसान मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment