महिला के साथ रंगरलिया मना रहे जनपतिनिधि की लोगो ने की धुनाई,ले-देकर निपटा मामला
मुरादाबाद ज़िले की ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पूर्व देर रात एक महिला के साथ रंगरलिया मना रहे एक जनप्रतिनिधि को आस-पड़ोस के लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई की।
सूत्रों की मानें तो जनप्रतिनिधि की धुनाई होता देख लोगो की भीड़ जमा हो गयी और काफ़ी देर तक हंगामा होता रहा।वहीं सूत्रों के अनुसार कुछ लोगो की दखल के बाद कुछ रक़म ले-देकर मामले को रफ़ा-दफा कर दिया गया।लेकिन दिन निकलते ही नगर में प्रकरण चर्चा का विषय बना रहा।बता दें कि प्रतिनिधि अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ वर्ष पूर्व ही बीजेपी में आया है और तो और उक्त प्रतिनिधि पर कुछ वर्ष पूर्व भी घर मे घुसकर नाबालिग़ से छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था।