2024-25 के बजट से देश की जनता हाथलगीनिराशा-पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी

Advertisements

 2024-25 के बजट से देश की जनता हाथलगीनिराशा-पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी

 

 

Advertisements

महंगाई कम करने, आयकर स्लैब में छुट बढाने,किसानों को राहत पहुचाने, गैस की किमतों में कमी , लेकिन गरीब , पिछडा, अल्पसंख्यकों की कोई चिंता नहीं दिखी।

 

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष,विधान सभा उत्तर प्रदेश,एंव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 के केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट ने आम जनता को निराश करने वाला बजट बताया , जनता उम्मीद कर रही थी कि इस बार के बजट में मंहगाई कम करने,आय कर स्लैब में छुट बढाने, किसानों को राहत , गैस पेट्रोल की किमतों में कमी करने का जरूर प्रयास करेगी,परन्तु भारती जनता पार्टी सरकार को देश के बेरोज़गार नौजवानों, किसानों गरीब, दलित ,अल्पसंख्यक और पिछड़ो ,की कोई चिन्ता नहीं है।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/police-caught-fake-inspector/

 

 

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ सपना दिखाने का काम करती है। केन्द्र मे भाजपा कि सरकार आनें के बाद गरीब जनता की ट्रेन सुविधा धीरे धीरे खत्म की जा रही है।ध्वस्त ट्रेन व्यवस्था को सुदृढ करने के बजाए 40,000 डिब्बो को वन्दे भारत कोच में बदलने का कार्य कर रही है।ताकि उससे अधिक धन वसूल किया जा सके। मोबाइल फोन पर 5 प्रतिशत आयत शुल्क कम करने का डंका पीट रही है। अधिसूचना में इसका कोई जिक्र तक नहीं किया गया है। कहाकि यह किस तारीख से लागू होगा। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का खूब ऐलान किया जा रहा। परंतु यह नहीं बताया जा रहा है कि यह लाभ उन्हें मिलेगा जो रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाएंगे।

 

 

 

कृषि क्षेत्र में वृद्धि के लिए कहा गया है कि फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी निवेश एवं सार्वजनिक निवेश को बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि किसान की खून पसीने की कमाई फसल का वास्तविक लाभ बड़े व्यापारियों को सीधे पहुचाया जायेगा। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसा कहा कि मुश्किल आर्थिक परिस्थितियों के इस दौर में सरकार से राहत की उम्मीद ना करें ठीक वैसा ही किया भी। उनके इस बयान से लगता है कि भाजपा सरकार देश की आर्थिक स्थिति काफी जर्जर और ख़राब हो गयी है।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *