पालतू कुत्ते को तेंदुए ने बनाया निवाला, टीम ने की काम्बिंग
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को निकटवर्ती ग्राम रूपपुर टँडोला में चंद्रपाल सिंह के मुर्गी फार्म से तेंदुआ एक पालतू कुत्तों को उठा कर ले गया। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। किसानों को जानकारी दी गई और मौके पर क्षेत्र की कांबिंग की गई ग्राम प्रधान लेखराज वन विभाग के कर्मचारी पियूष जोशी वन दरोगा मदन सिंह, गणेश राम,आदि मौजूद रहे।