हिन्दू नववर्ष पर आर्य समाज द्वारा नगर में निकाली गयी शोभायात्रा मुस्लिम समाज ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर दिया एकता का संदेश

Advertisements

हिन्दू नववर्ष पर आर्य समाज द्वारा नगर में निकाली गयी शोभायात्रा मुस्लिम समाज ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर दिया एकता का संदेश, 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  नगर में आर्य समाज द्वारा धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। नगर के बुधबाजार स्थित आर्य समाज विद्या मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर भाईचारे का सन्देश दिया गया।

Advertisements

 

रविवार को नवसंवत्सर 2082 के उपलक्ष्य में आर्य समाज विद्या मंदिर बुधबाजार में विगतवर्षों की भांति नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें स्वामी दयानंद सरस्वती, झांसी की रानी आदि विभिन्न देवी देवताओं एवं महापुरुषों की झांकियां निकाली गईं। शोभायात्रा बुधबाजार आर्य समाज से प्रारंभ होकर मस्जिद कुरैशियान, गंज बाजार, राजीव मार्केट, छीपियान मस्जिद, मछली बाजार, इमली वाली जियारत, मस्जिद बाल्मीकि बस्ती, जाटवान, हाइवे अम्बेडकर पार्क, छहराया, मालियों वाले चौराहे, पठानों वाली मस्जिद, बड़ा बाजार, सनातन धर्म हिन्दू इंटर काॅलेज, बस स्टैंड, कोतवाली होते हुए आर्य समाज पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। वही छिपियान चौराहा पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने आर्य समाज द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर एकता का संदेश दिया । यात्रा में कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान शोभायात्रा में प्रबंधक गुलाब सिंह, संजीव सिंघल , ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, धर्मेंद्र पाल सिंह, आशुतोष अग्रवाल, मोहित सिंघल, तरुष अग्रवाल ,निमेष कुमार , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *