शरीफ़ नगर में भी पूरे उत्साह के साथ निकली शोभायात्रा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को अयोध्या की भांति तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर मे भी भगवान राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान व हवन पूजन से
हुई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ढोल नंगाङ़ो व गाजे बाजे के साथ पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें सभी श्रद्धालु राम भजनो पर नाचते गाते झूम रहे। शोभायात्रा में श्री राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही शोभायात्रा का जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात् दशहरा मैदान में चामुण्डा देवी मन्दिर के निकट नव निर्मित भगवान श्री राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गयी। इस दोरान कोतवाली प्रभारी किरनपाल सिहं स्वयं पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था मे मुस्तैद रहे।
शोभायात्रा में कपिल कुमार चौहान, आन्नदपाल पाल सिहं, मोखी पधान, राधेश्याम, स्वतंत्र एडवोकेट, चन्द्रबोस गहलौत, कृष्णपाल सिहं, भीम सिहं, मनोज कुमार, ब्रजराज सिहं, नीरज गहलौत, सुमित राणा, पुरूषोत्तम राणा, विशाल कुमार, तुलाराम सिहं, दीक्षित, निश्चल, मयंक, हनी, विपुल, सौरभ, निर्भय आदि उपस्थित रहे।